भोपाल : मध्य प्रदेश में एक बार फिर से भारी बारिश की शुरुआत होगी। 15 सितंबर से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं। स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होने की वजह से प्रदेश के 90% हिस्से में माध्यम से भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वही मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 20 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव और मानसून की सक्रियता के कारण मौसम में महत्वपूर्ण बदला नजर आने वाले हैं। वहीं 20 सितंबर से एक और चक्रवाती सिस्टम सक्रिय होगा। जिसका असर 25 सितंबर तक पूरे प्रदेश में देखा जाएगा।
21 जिलों में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश में अभी भी सामान्य से 12% बारिश कम रिकॉर्ड की गई है। वही 21 जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात मौजूद है। जिसका असर प्रदेश के मौसम पर दिखेगा।
जबलपुर संभाग के जिले में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण भोपाल, उज्जैन, सागर, शहडोल संभाग में तेज बारिश के असर है। वहीं कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश देखी जा सकती है। मौसम विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश पर एक हवा का चक्रवात मौजूद है। इस चक्रवात के कारण पूर्व उत्तर प्रदेश से होकर झारखंड, उड़ीसा से बंगाल की खाड़ी पर एक द्रौणिका निर्मित हो रही है।
मानसून रेखा का जैसलमेर, कोटा, गुना, सतना, अबिकापुर, चाईबासा होते हुए बालेश्वर से बंगाल की खाड़ी तक पहुंच रही है। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र चक्रवात निर्मित हुआ है। नर्मदा पुरम तवा बांध के गेट को दूसरी बार खोला गया है। बांध का जलस्तर अधिकतम लेवल 1166 फीट को पार कर गया है। वहीं गुरुवार सुबह 9:00 बजे सभी गेट बंद कर दिए गए।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
जिन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उसमें ग्वालियर मलाजखंड, नौगांव, टीकमगढ़, दतिया, उमरिया, मंडल, सीधी, पचमढ़ी, इंदौर, शिवपुरी, जबलपुर, नर्मदा पुरम और रतलाम में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आज नर्मदापुर, जबलपुर जिलों में तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। साथ ही नरसिंहपुर में भी तेज बारिश देखने को मिल सकती है। सिवनी , डिंडोरी, जबलपुर में भी आज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।
इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश
डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, शहडोल संभाग में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
इन क्षेत्रों में तेज बारिश का पूर्वानुमान
बैतूल, पन्ना, दमोह, सागर, कटनी, अनूपपुर, जबलपुर, सिंगरौली, रीवा, सतना, गुना, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, अशोक नगर में तेज बारिश की संभावना है।
इन क्षेत्रों में हल्की बारिश गरज चमक की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक शिवपुरी, सीधी, उमरिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, खंडवा, खरगोन, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, भोपाल, बड़वानी, दतिया, भिंड, मुरैना में आज हल्की बारिश की चेतावनी है।