MP : कवि-लेखक ‘मनोज मुंतशिर’ को धमकी देने वालों को गृह मंत्री नरोत्तम की चेतवानी “ऐसे परिणाम भुगतने होंगे, जो बनेंगे नज़ीर”

 “विदेशी मां से पैदा बेटा, राष्ट्रभक्त हो ही नहीं सकता” इन दिनों चाणक्य की इस बात को दोहराने के लिए मध्यप्रदेश में मनोज मुंतशिर का लगातार विरोध किया जा रहा है। विपक्षी पार्टी सहित अन्य द्वारा प्रसिद्ध कवि और लेखक मनोज मुंतशिर के विरोध और उनको धमकी देने के बाद अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात पर विरोधियों को सीधी चेतावनी दे दी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि धमकी देने वाले को वह परिणाम भुगतने होंगे, जो नजीर बन जाएंगे।

कवि ने गौरवशाली राष्ट्र का किया था यशोगान : नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ख्यात कवि व लेखक मनोज मुंतशिर पिछले दिनों भोपाल आये थे। मेरी भी उनसे मुलाकात हुई थी। रविन्द्र भवन में ‘मैं भारत हूँ ‘विषय पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उद्बोधन दिया था, उसका विडियो भी मैंने देखा है। कार्यक्रम में डेढ घंटे तक धराप्रभाव उदबोधन में उन्होंने गौरवशाली राष्ट्र का जिस तरह यशोगान किया। उसने हमें हमारी विस्मृत हो रही उप्लब्धियों से हमें रूबरू करा दिया। उन्होंने हमें हमारी धर्म ,सभ्यता संस्कृति के “सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया स्वरूप” से परिचय कराया। उनके राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत उद्बोधन के दौरान कई लोगो की तो आंखे तक नम हो गई है।

गृह मंत्री की चेतावनी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश का यशोगान करने वाले व देश का सम्मान करने वाले ऐसे मनोज मुंतशिर हो या कोई और लेखक,कवि, जो उनका विरोध करेगा ,उनको देख लेने की धमकी देगा वह सहन नही किया जाएगा। उसे परिणाम भुगतने के लिए भी तैयार रहना होगा। वह ऐसा परिणाम भुगतेगा की नजीर बन जाएगी।

Leave a Reply