छिंदवाड़ा : कमलनाथ के अभेद किले को भेदने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। छिंदवाड़ा पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है। चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह सब पार्टी के ऊपर है, पार्टी यदि अगर उन्हें आदेश देगी तो वह छिंदवाड़ा से जरूर चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए वह पीछे नहीं हटेंगे। कैलाश विजयवर्गीय का नाम पिछली बार लोकसभा चुनाव के दौरान भी उछला था।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कमलनाथ एक सशक्त नेता हैं। उनके पास धन बल है, उनके पास बाहुबल है और उनके पास, जनता को मोहने का मंत्र है। इन सारी चीजों की वजह से वह चुनाव जीतते आई हैं लेकिन मैं इस बार दावे से कह सकता हूं कि छिंदवाड़ा लोकसभा भी बीजेपी जीतेगी। उन्होंने छिंदवाड़ा में कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों और योजनाओं के कारण छिंदवाड़ा भी बीजेपी का गढ़ बनेगा। सरकार की योजनाओं के कारण हम गरीबों का उत्थान कर रहे हैं। इसलिए अब छिंदवाड़ा बीजेपी के नाम से पहचाना जाएगा।
धार्मिक आयोजनों पर कसा तंज
वहीं, बागेश्वर सरकार की कथा को लेकर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के धार्मिक आयोजन से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि पहले बीजेपी ही यह आयोजन कराती थी। रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे के नारे बीजेपी लगाती थी। अब कमलनाथ ऐसे आयोजन करा रहे हैं तो उसे ईमानदारी के साथ कराएं।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ ने झाबुआ में कह दिया कि बागेश्वर सरकार को मैंने नहीं बुलाया। उनकी इच्छा थी इसलिए वह कथा करने आए। उन्हें वोट कटने की चिंता है जबकि बीजेपी को वोट कटने की चिंता नहीं रहती। हम जब जय श्री राम का नारा लगाते हैं तो हम यह नहीं सोचते कि हमें कौन वोट देगा, कौन वोट नहीं देगा। विजयवर्गीय ने कहा कि धार्मिक आयोजन से कमलनाथ की डिप्लोमेसी सामने आ रही है।
छिंदवाड़ा से लड़ लूंगा चुनाव
उन्होंने छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह सब पार्टी के ऊपर है, पार्टी यदि अगर उन्हें आदेश देगी तो वह छिंदवाड़ा से जरूर चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए वह पीछे नहीं हटेंगे।
परासिया और सौसर में कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे भाग
गौरतलब है कि बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा पहुंचे हैं। जहां वे आगामी चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। परासिया और सौसर में उनका कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने का कार्यक्रम है।