MP : ज्वेलर से 7 करोड़ की अवैध वसूली, EOW का फर्जी डीएसपी बनकर धमकाया…

भोपाल : खरगोन में एक ज्वेलर से सात करोड़ की अवैध वसूली का मामला सामने आया है। जनवरी से मई 2022 के बीच डरा धमकाकर ज्वेलर से अवैध वसूली की गई है। इसमें ईओडब्ल्यू में पदस्थ रहे उप निरीक्षण इतेंद्र चौहान का नाम सामने आ रहा है जो खुद को ईओडब्ल्यू का डीएसपी बताकर फरियादी से मिलते रहे। मामले में क्राइम ब्रांच के भी कुछ अधिकारियों के शामिल होने की आशंका है और अब मामले की जांच की जा रही है।

इशित्व सोनी नाम के ज्वेलर ने आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (EOW) में शिकायत की थी कि पांच महीने में उसे डरा धमकाकर उससे सात करोड़ रूपये ऐंठे गए हैं। आरोपियों ने सीबीआई और आरबीआई के नाम पर उसके खिलाफ फर्जी नोटिस बनाया और खुद को इन एजेंसियों का अधिकारी बताकर उससे अवैध वसूली की। इस मामले में ईओडब्ल्यू में पदस्थ रहे उप निरीक्षण इतेंद्र चौहान और इंदौर में क्राइम ब्रांच में पदस्थ दो अधिकारियों के नाम भी सामने आ रहे हैं।

शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपियों ने उसे नकली दस्तावेज दिखाकर डराया धमकाया और उनसे पैसे वसूले। शिकायत में ये भी कहा गया है कि उसे डरा धमकाकर कई बार मुंबई ले जाया गया और आरोपी वहां होटल ताज में भी कई दिनों तक ठहरे। ईओडब्ल्यू के डीजी अजय शर्मा से मामले की शिकायत 15 फरवरी को की गई और अब इस मामले में धोखाधड़ी, आपराधिक षडयंत्र समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। ईओडब्ल्यू ने खरगोन के आशिक उर्फ बबलू खान और इंदौर के सौरभ दुबे व इतेंद्र चौहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। संभावना है कि इनसे पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का नाम भी FIR में जोड़ा जा सकता है।

Leave a Reply