MP: प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना, इन तारीखों में कराना होगा दस्तावेज सत्यापन…

MP Teachers Recruitment :  प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया की कार्यवाही की जा रही है, इस बीच लोक शिक्षण संचालनालय ने प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी अपडेट जारी की है, संचालनालय ने कहा है कि दस्तावेज अपलोड के लिए प्रावधिक चयन एवं प्रतीक्षा सूची तथा बैकलोग पदों के लिए सूची एमपी ऑनलाइन के पोर्टल प् राप्लोद कर दी गई थी, इसमें जिन अभ्यर्थियों ने दस्तावेज अपलोड किये हैं वे 12 जनवरी से 19 जनवरी तक निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर अपने दस्तावेजों का सत्यापन करा लें।

लोक शिक्षण संचालनालय ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर परीक्षा संबंधी  सूचना को शेयर भी किया है, उसमें विभाग ने पूरी जानकारी दी है औइ एक प्रपत्र भी दिया है। सूचना में कहा गया है कि सत्यापन के समय अभ्यर्थी को अपने मूल दस्तावेज, उनकी स्वप्रमाणित प्रतियाँ दिए गए प्रपत्र के साथ तीन सेट में साथ में ले जाने होंगे ।

इन दस्तावेजों को सत्यापन के दौरान सम्बंधित अधिकारी मूल दस्तावेजों से मिलान कर रख लेगा फिर इन दस्तावेजों का ऑनलाइन प्रमाणीकरण किया जायेगा , सूचना में स्पष्ट कहा गया है कि जो अभ्यर्थी निर्धारित समयावधि (12 जनवरी से 19 जनवरी के बीच) में दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होते हैं उन्हें चयन हेतु अयोग्य मान लिया जायेगा।

Leave a Reply