MP: ‘बंगला नहीं, यह तबादले की दुकान है’… एमपी के स्वास्थ्य मंत्री के घर पर NSUI ने चिपकाया पोस्टर…

भोपाल : मध्यप्रदेश में सियासी पार लगातार चढ़ रहा है, राजधानी में तो एनएसयूआई ने अनोखे तरह का प्रदर्शन किया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी के निवास पर डॉ बिकाऊ लाल के पोस्टर लगा दिए। एनएसयूआई की मेडिकल विंग के प्रतिनिधि स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर पहुंचे और उन्होंने मुख्य द्वार से लेकर मंत्री की नाम पट्टिका तक पर पोस्टर चस्पा कर दिए। इन पोस्टरों पर ‘डॉ बिकाऊ लाल चौधरी की तबादले की दुकान’ और ‘यह स्वास्थ्य मंत्री के बंगला नहीं बिकाऊ लाल चौधरी का तबादलों का कारखाना हैं’ लिखा था।

एनएसयूआई मेडिकल विंग के संयोजक रवि परमार ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी पर आरोप लगाया है, स्वास्थ्य विभाग में सभी नियमों को दरकिनार करते हुए लाखों रुपए का लेन-देन कर तबादले किए जा रहे हैं। सरकार के इस भ्रष्टचारी रवैए के कारण जरूरतमंद कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। एक ओर स्वास्थ्य मंत्री मौज उड़ा रहे हैं। वहीं, इतनी भीषण गर्मी में पूरे मध्य प्रदेश में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी नियमितीकरण और अन्य जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहे हैं।

परमार ने चौधरी को चेतावनी देते हुए कहा कि चौधरी यदि तबादलों का कारखाना बंद नहीं करते हैं तो प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि हम बीजेपी को चेतावनी देना चाहते हैं कि सत्ता का यह नशा ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाला। छह महीने बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सबका कच्छा चिट्ठा बाहर आएगा घोटालोबाज स्वास्थ्य मंत्री को हम सलाखों के पीछे भिजवाएंगे। परमार ने चेतावनी देते हुए कहा कि चौधरी यदि तबादलों का कारखाना बंद नहीं करते हैं तो प्रदेशभर में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन शुरू करेगी।

Leave a Reply