मुरैना : पूर्व सीएम कमलनाथ आज मुरैना पहुंचे। मुरैना में उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला किया है। साथ ही बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को जन सौदा यात्रा बताया है। उन्होंने मुरैना को उपेक्षित जिला बताते हुए कहा है कि मुरैना में सिर्फ खेती, फौज और मजदूरी ही रह गई है। वहीं, टिकट को लेकर भी कमलनाथ ने स्पष्ट कर दिया है कि सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा।
दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को मुरैना के अंबाह इलाके में पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करने से पहले कमलनाथ ने मुरैना जिले की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मुरैना उपेक्षित जिला है। मुरैना जिले में खेती फौज और मजदूरी ही बची है। यहां सरकार ने कोई भी उद्योग शुरू नहीं करवाया है। जन आशीर्वाद यात्रा पर कमलनाथ ने कहा कि यह जन सौदा यात्रा है।
उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान को सौदेबाज मुख्यमंत्री तक का डाला। इसके अलावा कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को महिला अत्याचार और भ्रष्टाचार में नंबर वन बताया है। कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार होने की वजह से बाहर के निवेशक मध्य प्रदेश में उद्योग लगाने नहीं आ रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी सरकार को विदा करने का मन बना लिया है।
विधायक के सीडी पर भी बोले
कांग्रेस के डबरा विधायक सुरेश राजे का कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले में कमलनाथ ने कहा कि आजकल ऐसे कई वीडियो बन रहे हैं। यह वीडियो बनाया गया है यह मैं नहीं कह सकता। मैंने अखबार में इसके बारे में पढ़ा है, मैं इसके बारे में और क्या कह सकता हूं।
इसके अलावा उन्होंने छिंदवाड़ा में पांढुर्णा को जिला बनाए जाने की घोषणा को लेकर कहा है कि ऐसी घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते 10 साल से करते आ रहे हैं। लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं मिल पा रहा है, नगर पालिका चुनाव में भी उन्हें करारी हार मिली। राजस्थान में रेप की घटना पर कहा कि एमपी में रोज ऐसी घटनाएं हो रही हैं।