MP: विधायक दल की बैठक, मिल सकती है कोई बड़ी जिम्मेदारी…

भोपाल। अगले साल चुनाव है। जिसके चलते बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। यही कारण है कि आए दिन बैठकों का दौर चल रहा है। इसी क्रम में आज रणनीति तैयार हो रही है। आज भाजपा के विधायक दल की अहम बैठक चल रही है। आपको बता दें ये अहम बैठक है। बैठक की शुरूआत सुबह 11 बजे सीएम हाउस में हो चुकी हैं। मध्यप्रदेश के हाल ही में आए पेसा एक्ट को जन—जन तक कैसे पहुंचाया जाए। जमीनी स्तर पर विधायक अपने कामों के बारे में बताएंगे। सबका साथ सबका विकास को सा​र्थक करने की कोशिश की जा रही है।

उपस्थित होने के दिशा निर्देश ​कर दिए थे जारी —
आपको बता दें आज हो रही इस बैठक को लेकर पहले से ही सभी विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश जारी कार दिए थे। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीडी शर्मा भी बैठक में शामिल हुए हैं। ऐसा माना जा कि बैठक में पेसा एक्ट के प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा हो सकती है। वहीं अगर बात करें भारत जोड़ो यात्रा की तो इसको लेकर भी रणनीति बनाई जा सकती है। आपको बता दें 20 नवंबर से 4 दिसंबर तक सम्मेलन होगा। इसी को लेकर जो रणनीति बन रही है। उसमें विधायकों को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। जिसमें मिशन-2023 की रणनीति को लेकर मंथन किया जा रहा है।

Leave a Reply