कटनी : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। इसी बीच कटनी जिले की मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मंजूसा गौतम आज सोमवार को घोड़े पर सवार होकर नामांकन भरने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची।
इस दौरान वह आकर्षण का केंद्र बन गई और उनको देखने के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
कटनी के विकास के लिए लड़ रही निर्दलीय चुनाव
मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार मंजूसा गौतम जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और कटनी के विकास के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कटनी जिले में कुछ नया करना चाह रही हैं। इसीलिए वह घोड़े पर सवार होकर नामांकन भरने कलेक्टर ऑफिस पहुंची हैं।