भोपाल : मंत्री भूपेन्द्र सिंह कांग्रेस नेता पुनीत टंडन के खिलाफ मानहानि का दावा करने जा रहे है, दरअसल मंत्री भूपेन्द्र सिंह के खिलाफ पुनीत टंडन ने लोकायुक्त में शिकायत करके अनुपातहीन संपत्ति का आरोप लगाया था। लोकायुक्त की विस्तृत जाँच में आरोप प्रमाणित नहीं पाने पर शिकायत को समाप्त कर दिया है। इसके बाद अब मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि – मेरी छवि खराब करने की निराधार शिकायत पर मैं पुनीत टंडन पर रू 10 करोड़ का मानहानि का दावा करने जा रहा हूँ।
राजनैतिक जीवन में महत्वपूर्ण पदों पर रहने के बाद भी मुझ पर कभी किसी प्रकार का आरोप नहीं लगा। शिकायतकर्ता व कांग्रेस ने जो तुच्छ षड्यंत्र रचा था, अब उसका मूल्य चुकाना पड़ेगा। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ट्वीट भी किया है।
यह था मामला
कांग्रेस नेताओं ने गत 30 मई को चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत शपथ पत्रों, एडीआर रिपोर्ट एवं खसरा अभिलेखों के आधार पर अनुपातहीन संपत्ति होने के आरोप भूपेंद्र सिंह पर पत्रकारवार्ता में लगाए थे। उन्होंने आरोप लगाए थे कि मंत्री भूपेन्द्र सिंह और उनके परिवारजनों ने 10 साल के भीतर लगभग 46 करोड़ की अकूत संपत्ति अर्जित की है। ये भी कहा था कि आश्चर्यजनक रूप से वर्ष 2018-19 में लगभग 7 करोड़ रुपये वार्षिक आय होने संबंधी रिटर्न प्रस्तुत करना भी अर्जित अनुपातहीन एवं आय से अधिक संपत्ति को दर्शाता है। कांग्रेस नेताओं की इस शिकायत पर लोकायुक्त ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त से 08 अगस्त 2023 तक जांच रिपोर्ट मांगी थी।