भोपाल : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के लिए तोहफा भेजा है..तोहफे के रूप में वो फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की टिकट भेज रहे हैं। इसी के साथ उन्होने तंज करते हुए कहा कि शायद ये फिल्म देखने के बाद उनका दृष्टिकोण बदल जाए। गृह मंत्री ने कांग्रेस द्वारा आतंकवाद मॉड्यूल को लेकर बनी फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का विरोध करने पर हमला बोला और कहा कि उन्हें ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘मैंने दो टिकट लिए है दिग्विजय सिंह जी और कमलनाथ जी को भेज रहा हूं। जो आतंकियों की मौत पर आंसू बहाते हो, जिन्हें जाकिर नाइक शांतिदूत नज़र आते हो उन्हें यह फिल्म जरूर देखना चाहिए। बटाला हाउस पर आंसू बहाने वालों को, ओसामा को ओसामा जी कहने वालों को, खरगोन के दंगों पर कार्रवाई से दुखी होने वालों को, आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की तो उसपर आंसू बहाने वालों को ये फिल्म जरुर देखने चाहिए, ऐसी मेरी इच्छा है।’ उन्होने कहा कि हो सकता है ये फिल्म देखने के बाद उनके दृष्टिकोण में कुछ परिवर्तन आ जाए।
वहीं कांग्रेस की ‘नारी सम्मान योजना’ कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा कि कमलनाथ ने पहले किसानों से छल किया अब बहनों से छल करने वाले हैं। उन्होने कहा कि लाडली बहना की तर्ज पर प्रदेश कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को सिर्फ एक छलावा है। कमलनाथ जी ने पहले किसानों, बेरोजगारों को छला अब बहनों को छलने जा रहे है। उन्होने कहा कि हमारी योजना एक्चुअल है और कमलनाथ जी की वर्चुअल। बहनों को कुछ देना है नहीं, इसलिए फार्म भी उसी तरीके से भरवाए जा रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ जी को समझ लेना चाहिए कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है, बार बार नहीं।