MP : 13 मार्च को भोपाल में कांग्रेस का राजभवन घेराव और विशाल मार्च, भाजपा की नीतियों के खिलाफ आंदोलन…

भोपाल : कांग्रेस 13 मार्च को राजधानी भोपाल में राजभवन का घेराव करेगी और विशाल मार्च निकालेगी। इसे लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राजभवन घेराव होगा।’ इसके लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेसी और आम लोगों से शामिल होने की अपील की है।

जीतू पटवारी ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल सेक्टर अध्यक्ष, जनपद जिला पंचायत के चुने लोग, सरपंच, विधायक सहित प्रदेशवासियों से भोपाल पहुंचने और घेराव में सम्मिलित होने के लिए कहा है। वहीं राजीव सिंह, उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी द्वारा भी एक पत्र जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है और विशाल मार्च में सभी से शामिल होने की अपील की गई है। इस पत्र में लिखा है कि भाजपा सरकारी की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति से गहराए आर्थिक संकट जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के करोड़ों भारतीयों की बचत जोखिम में है, देश में बढ़ती हुई महंगाई एवं प्रदेश में अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार एवं भाजपा की गलत नीतियों के कारण परेशान किसानों बेरोजगारों की आवाज को उठाने के लिए राजभवन का घेराव और विशाल मार्च निकाला जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में होने वाले इस घेराव और मार्च में कांग्रेस कमेटी के मध्य प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल भी शामिल होंगे।

Leave a Reply