भोपाल : मध्य प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में दो दिन पूर्व 20 जनवरी को डाले गए वोटों की गिनती 23 जनवरी को होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि 23 जनवरी को 19 नगरीय निकायों में होने वाली मतगणना की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों को घोषणा सुबह 9 बजे से की जाएगी।
कुल 1144 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में मतगणना होगी। इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी मतगणना होगी। इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र हैं। आपको बता दें कि 20 जनवरी को कुल 1144 पार्षद पद के लिए मतदान हुआ था।