MP : प्रियंका गांधी ने मंडला में कहा ‘कांग्रेस की घोषणाएं आपकी पगड़ी की तरह महत्वपूर्ण, सारे वादे पूरे करेंगे’

भोपाल : प्रियंका गांधी ने मंडला में कहा कि उनकी दादी इंदिरा गांधी जी कहती थीं कि आदिवासियों की संस्कृति सबसे सुंदर संस्कृति है क्योंकि आप प्रकृति के बीच रहते हैं। उन्होने कहा कि आदिवासियों की पगड़ी उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है। ये उनके सम्मान का प्रतीक है।

उन्होने कहा कि जब हम चुनाव में आपके बीच आते हैं और अलग अलग घोषणाएं करते हैं तो एक तरह से हम अपनी पगड़ी आपके सामने रखते हैं। अगर हमने अपने वादे अपनी घोषणाएं पूरी नहीं की तो हम अपनी पगड़ी का सम्मान नहीं करेंगे। इसलिए हम अपने वादे और घोषणाएं पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इंदिरा गांधी का जिक्र किया

प्रियंका गांधी ने कहा कि आपको इंदिरा जी पर भरोसा था, आप उनको माता कहते थे क्योंकि आपकी श्रद्धा उनसे जुड़ी हुई थी। और ये मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसीलिए जो बातें मैं कहूं वो सच हो और इंदिरा जी के काम को आगे बढ़ाने वाली बात हो। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने आपको पट्टे देने की शुरुआत की थी। हम चाहते हैं कि आपके जमीन आपके पास रहे। बता दें कि दस दिन के भीतर ये उनका दूसरा मध्य प्रदेश दौरा है। इससे पहले पहले वो 5 अक्टूबर को धार पहुंचीं थी। बता दें कि महाकौशल में 2018 के चुनावों में कांग्रेस का दबदबा रहा और वो इसे दोहराना चाहती है। वहीं बीजेपी 2013 की स्थिति वापस चाहती हैं जहां उसने अधिक सीटों पर जीत हासिल की थी।

महाकौशल में आदिवासी वोटर साधने की कोशिश

मध्य प्रदेश में करीब 22 प्रतिशत आदिवासी वोटर्स हैं। ये एक बड़ा आंकड़ा है। दो दिन पहले शहडोल के ब्यौहारी पहुंचे राहुल गांधी घोषणा की थी कि कांग्रेस के आने पर तेंदूपत्ता की मजदूरी बढ़ाकर 4 हजार की जाएगी। बात करें महाकौशल की तो पिछली बार कांग्रेस यहां बेहतर स्थिति में थी। उसने 38 में से 24 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी को सिर्फ 13 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। एक सीट निर्दलीय को मिली थी। महाकौशल में जबलपुर, कटनी, सिवनी, छिंदवाड़ा, मंडला, नरसिंहपुर, डिंडौरी और बालाघाट जिले शामिल हैं। 2023 के चुनाव में भी महाकौशल में अपने पुराने प्रदर्शन को बरकरार रखने के दबाव के साथ ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करने का लक्ष्य है और इस दृष्टि से प्रियंका गांधी का दौरा बेहद महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply