MP : राहुल गांधी का ओबीसी आरक्षण पर बड़ा बयान, कहा ‘कांग्रेस की सरकार बनने पर कराएंगे जातिगत जनगणना’

शाजापुर : राहुल गांधी ने ओबीसी आरक्षण पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराएंगे। मध्य प्रदेश में अपने पहले चुनावी दौरे पर उन्होने शाजापुर के कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार और शिवराज सरकार को जमकर घेरा। इस दौरान उन्होने महिला आरक्षण में ओबीसी आरक्षण और जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले ये काम किया जाएगा।

कांग्रेस सरकार बनने पर होगी जातिगत जनगणना

राहुल गांधी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदुस्तान का एक्सरे करना होगा। ये सबका हिंदुस्तान है और हमारा पहला काम कास्ट सेंसस होगा। ओबीसी कितने हैं और उनकी भागीदारी कितनी होनी चाहिए ये सबसे बड़ा सवाल है और कांग्रेस की सरकार बनने पर ये काम सबसे पहले होगा। इसी के उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि वो ओबीसी को भागीदारी नहीं देना चाहते हैं, उन्हें सच्ची शक्ति नहीं देना चाहते हैं। लेकिन हम चाहते हैं कि सबकी भागीदारी हो। ये सबका हिंदुस्तान है, सिर्फ दो तीन उद्योगपतियों का नहीं है। अगर हमें सच में हिंदुस्तान को शक्ति देनी है तो जातिगत जनगणना जरुरी है।

बीजेपी पर जमकर हमला

कालापीपल विधानसभा के पोलायकला में जन आक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है, एक तरफ कांग्रेस है और दूसरी तरफ आरएसएस तथा बीजेपी है। एक तरफ गांधीजी दूसरी तरफ गोडसे है। एक तरफ नफरत हिंसा अहंकार है और दूसरी तरफ मोहब्बत आदर भाईचारा है। उन्होने कहा कि जहां भी बीजेपी वाले जाते हैं, नफरत फैलाते है गुस्सा पैदा करते हैं। उन्होने कहा कि अब मध्य प्रदेश का युवा, मध्य प्रदेश का किसान इनसे नफरत करने लग गया है। जो उन्होने जनता के साथ किया अब जनता उनके साथ कर रही है। इसीलिए हमने ये 7 जन आक्रोश यात्राएं मध्य प्रदेश में निकाली है। इससे पहले भारत जोडो यात्रा में हम कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलें। मध्य प्रदेश से पैदल निकले..लगभग 370 किलोमीटर हमारी यात्रा मध्य प्रदेश में चली। हम किसानों युवाओं माताओ बहनों से मिलें।

‘मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार का एपिसेंटर बना’

राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब वो मध्य प्रदेश से गुजरे तो यहा के लोगों ने उनके दो तीन बातें कहीं। पहली बात ये कि मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का एपीसेंटर है। जितना भ्रष्टाचार बीजेपी के लोगों ने मध्य प्रदेश मे किया है, उतना पूरे देश में नहीं हुआ। मिड डे मील, स्कूल यूनिफॉर्म, महाकाल कॉरीडोर में बीजेपी ने पैसा चोरी किया। व्यापमं घोटाले ने एक करोड़ युवाओं को नुकसान पहुंचाया। यहा एमबीबीए की सीट बेची जाती है, पेपर लीक किए जाते हैं। दूसरी बात किसानों ने कही.. उन्होने बताया कि सरकार फसलों के सही दाम नहीं देती है। राहुल गांधी ने कहा कि आप छत्तीसगढ़ के किसी भी किसान से पूछिए कि वहां धान के लिए कितना पैसा कांग्रेस की सरकार देती है। हमने 2500 रूपये धान के लिए देने का वादा किया था और छत्तीसगढ़ में पूरा करके दिखा दिया। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक में कर्जमाफी की घोषणा की और उसे लागू भी किया। मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी कर्जमाफी कर रहे थे लेकिन आपको धोखा देकर यहां बीजेपी ने सरकार बना ली।

बीजेपी को बताया किसान विरोधी

उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश में पिछले 18 साल की बीजेपी शासनकाल में 18 हजार किसानों ने आत्महत्या की है। तीन किसान हर रोज मध्य प्रदेश में मरते हैं। ये बीजेपी की सरकार है, क्योंकि ये चुने हुए लोगों के लिए काम करते हैं। पहली बार किसान टैक्स दे रहा है। इन्होंने जीएसटी लागू किया और किसानों के लिए काले कानून लेकर आए। इनकी मंशा किसानों को दबाने की है। उन्होने कहा कि मोदी जी कहते हैं किसानों के फायदे के लिए वो ये काले कानून लाए हैं। अगर उनके फायदे के लिए है तो किसान सड़क पर क्यों उतरे हैं।

Leave a Reply