भोपाल : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों के केंद्र में बैठे बड़े चेहरों का मध्यप्रदेश में लगातार आना शुरू हो चुका है, बीजेपी के दिग्गज जहां लगातार राजधानी भोपाल में ही डेरा जमाए बैठे है वही कांग्रेस भी प्रदेश में अपने दिग्गजों के आगमन को लेकर तैयारियां कर रहे है, मप्र में अगले महीने यानी अगस्त में कांग्रेस नेताओं के दौरे होने वाले थे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आठ अगस्त को शहडोल आने वाले थे। लेकिन रविवार को अचानक उनके इस कार्यक्रम को निरस्त किए जाने की खबर सामने आई है, जबकि पिछले 20 दिन से राहुल गांधी के शहडोल दौरे को लेकर तैयारियां चल रहीं थीं।
रविवार को एआईसीसी से पीसीसी को मिली सूचना के मुताबिक 8 अगस्त को शहडोल में होने वाला राहुल गांधी का दौरा कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि तैयारियां जोर शोर से की जा रही थी, कार्यक्रम को कैंसिल करने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है।
मल्लिकार्जुन खरगे का भी कार्यक्रम निरस्त
वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी अगस्त के महीने में मप्र आने वाले थे। उनके तय कार्यक्रम के अनुसार 13 अगस्त को सागर में मल्लिकार्जुन खरगे दलित वर्ग को लेकर एक बड़ी सभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन अचानक ही यह कार्यक्रम भी निरस्त कर दिया गया, बताया जा रहा है कि खरगे के कार्यक्रम ठीक एक दिन पहले ही 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम तय हो गया और इसी के चलते खरगे की सभा को कांग्रेस ने निरस्त कर दिया।