MP : ओरछा में बनेगा रामराजा सरकार का भव्य लोक… शिवराज ने भ्रष्ट अधिकारियों को भी चेताया…

निवाड़ी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवाड़ी में लाड़ली बहना योजना सम्मेलन को संबोधित किया है। पृथ्वीपुर में आयोजित सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं की है। इसके साथ ही उन्होंने आवासीय भू अधिकार पत्रों का वितरण भी किया है। एमपी सीएम ने कहा कि श्री महाकाल महालोक के बाद अब ओरछा में रामराजा सरकार का भव्य लोक बनाया जाएगा। जुलाई में ओरछा में कॉलेज भी शुरू कर दिया जाएगा। यह निवाड़ी जिले के लिए बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि हम सरकारी नौकरियों में भर्ती कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि एक लाख से भी अधिक नौकरियां दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी नहीं दी जा सकती है। इसलिए हम एक योजना लाए हैं, मुख्यमंत्री युवा सीखो-कमाओ योजना। एक विकास का संकल्प रामराजा मंदिर तो बनेगा ही, अछरू माता हम गए थे, वहां भी परिसर का विकास किया जाएगा। इसके साथ-साथ रोजगार के लिए जेर में औद्योगिक क्षेत्र बन रहा है, जहां कल कारखाने लगाए जाएंगे। उसका काम भी हमारा चल रहा है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे जमाने को बदलने की कोशिश है, जुलाई में ओरछा में कॉलेज खुल जाएगा। छोटे-छोटे कामों के लिए कई बार परेशान होना पड़ता है। काम कौन से बंटवारा, नामांतरण, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बिल्डिंग की परमिशन, नल कनेक्शन इसके लिए हमने सीएम जनसेवा अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि देखो मेरे बहनों और भाइयों यह काम करवाना अपना हक है, आपका अधिकार है। गड़बड़ करने वालों को नहीं छोडूंगा, मैंने जेरोन में गड़बड़ पकड़ी थी तो अब तक मैंने ठिकाने नहीं लगने दिया।

एमपी में सीएम ने यह भी कहा कि देखो यह अभियान इसलिए है। बिना लिए दिए, निश्चित समय सीमा में सभी के काम हो जाए जो होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि अभी जब मैं आया तो मुझे बताया कि बिजली का बिल बढ़े-बढ़े आ रहे हैं। इसलिए बिजली वाले कौन है भाई…? देखो प्रभारी मंत्री के नेतृत्व में बिजली के बिलों के समाधान के लिए हर गांव की पंचायत में बिजली का शिविर लगाया जाएगा, उसकी तारीख हम तय कर देंगे।

सीएम ने कहा कि अगर किसी के बढ़े बिजली के बिल आए होंगे तो जांच करवाकर उन बिजली के बिलों को सही करवा दूंगा। निवाड़ी जिले के हर गांव में पाइप लाइन बिछाकर टोटी वाले नल लगाकर पानी देने की व्यवस्था कर रहे हैं। नहीं तो हैंडपंप से गर्मी में पानी भर-भरकर मर जाते थे। अब केवल 11 गांव और बचे हैं, जहां नल जल से पानी पहुंचना है। सीएम ने कहा कि 30 मई तक निवाड़ी जिले के हर गांव में हैंडपंप नहीं टोटी वाले नल का पानी दे देंगे ताकि टोटी खोलोगे तो झर-झर पानी आएगा और घुंड गगरा भर जाएगा।

Leave a Reply