सीहोर : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित महादेव मंदिर को लेकर लोगों की काफी ज्यादा आस्था है। यहां दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं। साथ ही रुद्राक्ष लेने के लिए भी काफी ज्यादा संख्या में भक्तों का यहां तांता देखने को मिलता है। एक बार फिर कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राक्ष मोहत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ये आयोजन 16 फरवरी से शुरू होगा जो कि 22 फरवरी तक चलेगा। इस मोहत्सव को लेकर जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही है।
कहा जा रहा है इस बार ज्यादा संख्या में भक्तों के आने की संभावना हैं। दरअसल, पिछली बार भी रुद्राक्ष लेने के लिए हजारों भक्तों को प्रेस में महादेव मंदिर पहुंचे थे। ऐसे में इस बार भी भक्तों का तांता देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक, मंदिर में जो तैयारियां की जा रही है उसका जायजा लेने के लिए मंत्री विश्वास सारंग भी निरीक्षण करने के लिए गए थे। उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद भी लिया।
बता दे, रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में किया जा रहा है। जैसा कि आप सभी जानते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा जी पर भक्तों का काफी ज्यादा विश्वास है। उनके द्वारा कही गई बातों को भक्त अनदेखा नहीं करते हैं वहीं रुद्राक्ष लेने के लिए भी भक्त सिर्फ एक विश्वास पर ही वहां पहुंच जाते हैं। इतना ही नहीं 16 फरवरी से 22 फरवरी तक रुद्राक्ष महोत्सव के साथ-साथ कथा का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होने की संभावना है। अभी भक्तों को बैठाने की पूर्ण व्यवस्था की जा रही है।