भोपाल : सागर जिले में दलित युवक की हत्या के मामले में समाजवादी पार्टी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनोज यादव और पूर्व विधायक सुनीलम ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह पीड़ित पक्ष को धमका रही है और जान से मारने की धमकी दे रही है।
पार्टी के नेताओं का कहना है कि पुलिस, पीड़ित परिवार को डराने-धमकाने में लगी हुई है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि पीड़ित परिवार पर दर्ज मामलों को तुरंत वापस लिया जाए। इसके अलावा, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक भूपेंद्र सिंह पर आरोपियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया गया है। डॉ. मनोज यादव और सुनीलम ने कहा कि भूपेंद्र सिंह का यह रवैया न्याय प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलने में बाधा उत्पन्न कर रहा है।
समाजवादी पार्टी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच करे और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पार्टी ने जोर देकर कहा है कि इस तरह की घटनाएँ समाज में असुरक्षा और भय का माहौल पैदा करती हैं, जिसे रोकना बेहद जरूरी है। समाजवादी पार्टी ने सरकार से अपेक्षा की है कि वह तत्काल कार्रवाई करते हुए न्याय सुनिश्चित करे और पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करे।