भोपाल : मध्यप्रदेश में गर्मी का कहर बढ़ गया है। तापमान में भारी इजाफा देखा जा रहा है। तापमान बढ़कर 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया ।वहीं रतलाम को प्रदेश का सबसे गर्म जिला घोषित किया गया है। रतलाम में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं इसके और अधिक बढ़ने का पूर्वानुमान जताया गया है। 2 दर्जन से अधिक जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है।
बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात तैयार
बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात तैयार हो रहा है। हालांकि भारत के चार से पांच राज्यों को छोड़कर अन्य किसी राज्य पर इसका प्रभाव नहीं देखने को मिलेगा। 12 मई तक मौसम ऐसे ही बने रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। 13 और 14 मई को प्रदेश के कुछ हिस्से में बादल छा सकते हैं। इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है।
लू की स्थिति का पूर्वानुमान
वहीं जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद 22 मई से एक बार फिर से मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं। हालांकि 15 मई के बाद हीटवेव भी पूर्वानुमान जताया गया है। जिन दिनों में ज्यादा गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान जताया गया। उसमें भिंड मुरैना, नौगांव, खजुराहो, पन्ना, सहित छतरपुर में गर्मी का असर दिखेगा। 10 जून तक तापमान में भारी इजाफा देखा जा सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा क्षेत्रों में लू की स्थिति का पूर्वानुमान जताया गया है।
गर्म हवाएं भी चलेगी
सागर खंडवा में भारी गर्मी का पूर्वानुमान जताया गया है। वही मौका चक्रवात का असर नहीं देखा जाएगा। वैज्ञानिकों के मुताबिक 15 मई के बाद तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। ज्यादातर इलाके में गर्म हवाएं भी चलेगी।
मौसम प्रणाली
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आसमान साफ होने से धूप सीधे जमीन पर पड़ी रही है। जिसके कारण गर्मी का एहसास ज्यादा हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक फिलहाल कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। जिसके कारण वेदर ड्राई हो रहा है। धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होगी। सागर खजुराहो खंडवा में दिन का तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने का पूर्वानुमान जताया गया है। 12 मई से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है लेकिन मध्यप्रदेश में इसका असर देखने को नहीं मिलेगा।
इन जिलों में गर्मी का अलर्ट
जिन जिलों में गर्मी का असर अधिक देखने को मिल रहा है। उसमें दमोह, गुना, नौगांव, नर्मदा पुरम, टीकमगढ़ के अलावा इंदौर, सागर, खंडवा, खरगौन, सतना ,शिवपुरी, उज्जैन, बेतूल और रतलाम शामिल है।