खंडवा : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओंकारेश्वर पहुंचे, जहां उन्होंने आदिनाथ प्रतिमा स्थल का निरीक्षण किया। खंडवा जिले की शान तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में मुख्यमंत्री व भाजपा सरकार द्वारा करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे है। साथ ही, मां नर्मदा के तट पर विश्व की सबसे बड़ी आदि शंकराचार्य की आदम कद अष्टधातु की प्रतिमा शीघ्र विराजमान होने वाली है।
प्रदेश का विकास
हमारी सरकार जहां प्रदेश का विकास कर प्रदेश को विकसित करने में लगी है। वहीं, मुख्यमंत्री प्रदेश की धर्म संस्कृति और अध्यात्म से ओतप्रोत प्रदेश के तीर्थों की सुरक्षा के साथ उनके सौंदर्यीकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसे लेकर समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जहां भगवान राम लला की जन्मभूमि अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी के संयोग से भव्य मंदिर नया रूप लेता जा रहा है।
सीएम ने की पूजा-अर्चना
शुक्रवार को सुबह एनएसडीसी के भव्य आर्टोरियम में साधु-संतों के साथ मुख्यमंत्री चौहान और उनकी धर्मपत्नी साधना सिंह ने आदि शंकराचार्य के जीवन पर आधारित प्रमुख संस्करण के साथ बन रही। प्रतिमा को प्रोजेक्टर के माध्यम से देखकर आदि शंकराचार्य के फोटो के समीप दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की पत्रकारों से चर्चा की। जिसके बाद चल रहे कार्यों का अवलोकन कर प्रतिमा को शीघ्र विराजमान करने के निर्देश समीक्षा बैठक में अधिकारियों को देंगे।