MP : कमलनाथ के गढ़ में शिवराज सिंह चौहान का मास्टर स्ट्रोक, छिंदवाड़ा से अलग पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर दी…

छिंदवाड़ा : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जाम सांवली में श्री हनुमान लोक की नींव रखी है। 314 करोड़ की लागत से बनने वाले हनुमान लोक की आधारशिला रखने के साथ ही उन्होंने बड़ी घोषणा की है। जाम सांवली में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य की मैं आज भगवान श्री राम और माता सीता के चरणों में प्रणाम कर हनुमान लोक काभूमि पूजन कर रहा हूं। उन्होंने जाम सांवली को अद्भुत स्थल बताते हुए बजरंगबली से आशीर्वाद भी लिया।

इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने एक नए जिले की घोषणा छिंदवाड़ा में कर दी है। शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के गढ़ में मास्टर स्ट्रोक चलते हुए छिंदवाड़ा से अलग पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर दी है। जिसके अंतर्गत सौसर और नंदनवाड़ी को नई तहसील बनाकर इसमें सम्मिलित किया जाएगा। इस घोषणा के साथ ही पांढुर्णा क्षेत्र के वासियों सालों पुरानी मनोकामना पूरी हो गई है। चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह बड़ा दांव है।

आदिवासी वोटों का होगा फायदा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे को लेकर पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि वह छिंदवाड़ा में बड़ी घोषणा करेंगे। उन्होंने संभावना को सच करते हुए जाम सांवली में 314 करोड़ के हनुमान लोक की आधारशिला रखी। इसके तुरंत बाद पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा कर दी, जिसमें सौसर और नादान बड़ी को शामिल किया जाएगा।

आदिवासी विधानसभा क्षेत्र है पांढुर्णा
वर्तमान में छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत आने वाला पांढुर्णा एक आदिवासी क्षेत्र है। यहां पर वर्तमान में विधानसभा पर कांग्रेस का कब्जा है, जहां से नीलेश उइके विधायक है। गौरतलब है कि पांढुर्णा की जनसंख्या 3 लाख 10 हजार 472 है। जिसमें से लगभग आधी जनसंख्या आदिवासियों की है। पांढुर्णा से छिंदवाड़ा की दूरी 90 किलोमीटर है। ऐसे में यहां के रहवासियों को छिंदवाड़ा आने में काफी परेशानी होती थी। लंबे समय से पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग की जा रही थी। आज पूरी हो गई ऐसे में इसे मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है।

Leave a Reply