गुना: पार्टी में सब कुछ अच्छा होने का दावा करने वाली भाजपा को विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगने वाला है, गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है, उन्होंने कहा कि भाजपा में अब समर्पित कार्यकर्ताओं की जरुरत नहीं हैं, वे 19 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष के सामने भाजपा के सभी पदों से त्यागपत्र दे देंगी।
पार्टी ने ममता मीणा का टिकट काटा तब से हैं नाराज
मप्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा घोषित 39 उम्मीदवारों की सूची में पार्टी ने पूर्व विधायक ममता मीणा का टिकट काट दिया और उनकी जगह प्रियंका मीणा को उम्मीदवार बनाया है , तब से ममता मीणा नाराज है, उनका कहना है कि लगातार पार्टी के लिए समर्पित रही उसका ये परिणाम उन्हें मिला है।
अपनी विधानसभा में निकाल रहीं जनादेश यात्रा
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन पर मेरे समर्थकों ने मुझे जनादेश देते हुए कहा कि चुनाव तो आपको ही लड़ना है हम सब आपके साथ हैं, तो मैंने नजदेश यात्रा निकालने का फैसला लिया और आज से जनादेश यात्रा निकाल रही हूँ ये यात्रा लगातार जारी रहेगी।
जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाकर अपमानित करने का आरोप
ममता मीणा ने कहा कि पिछले दिनों जिले में जन आशीर्वाद यात्रा आई थी लेकिन पार्टी ने ना तो मुझे इसका निमंत्रण दिया और ना ही कार्यकर्ताओं को सूचना दी इसलिए मैंने अब भाजपा छोड़ने का फैसला कर लिया है, मैं कल 19 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष के सामने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दूंगी।
पुराने कार्यकर्ताओं को मक्खी की तरफ फेंकने के आरोप
उन्होंने कहा कि भाजपा ने नेताओं उमा भारती जी का अपमान किया अब मेरा अपमान किया आज ये वो भाजपा नहीं बची जो पहले थी , उमा भारती ने दिग्विजय सिंह को हराकर भाजपा की सरकार बनाई थी लेकिन अब पुराने कार्यकर्ताओं को दूध में डली मक्खी की तरह निकाल कर फेंका जा रहा है , 17 सितंबर को चाचौड़ा का टिकट हुआ था मैंने एक महीने इन्तजार किया, लेकिन मेरा लगातार अपमान हो रहा है मैं कैसे यहाँ रह सकती हूँ ।