नर्मदापुरम : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हेलीकॉप्टर में मंगलवार को बनखेड़ी में तकनीकी खराबी आ गई। जिससे हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इसके बाद सीएम शिवराज सिवनी मालवा के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए। सीएम शिवराज बनखेड़ी में 2631 करोड़ 74 लाख की दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया।
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को नर्मदापुरम के बनखेड़ी में में 2631 करोड़ 74 लाख की दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन करने पहुंचे। यहां सीएम ने सभा को भी संबोधित किया। इसके बाद जब सीएम सिवनी-मालवा के लिए रवाना हुए तब तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। जिसके बाद शिवराज सड़क मार्ग से सिवनी-मालवा के लिए रवाना हुए। शिवराज का जन दर्शन का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है।