इंदौर : एमपी टूरिज्म के इंदौर शहर में देश का सबसे बड़ा फिश टनल एक्वेरियम बना कर तैयार किया जाने वाला है। इसको लेकर एमआईसी की मंजूरी मिल चुकी हैं। वहीं प्रबंधन द्वारा इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में इस फिश टनल एक्वेरियम को बना कर तैयार किया जाएगा।

इसको लेकर जू प्रबंधन का कहना है कि अभी इसे बनाने वाली एजेंसी की तलाश की जा रही है जैसे ही एजेंसी मिल जाएगी एक्वेरियम का काम शुरू कर दिया जाएगा। ये एक्वेरियम बहुत बड़ा होगा। इसमें तमाम तरह के विदेशी बंदर, मछलियां और एनाकोंडा नजर आएंगे। ये एक्वेरियम पूरा अत्याधुनिक होगा।
MP टूरिज्म के इंदौर में देखने को मिलेंगे विदेशी जानवर और पक्षी
इसमें कई तरह की सुविधाएं मौजूद होगी। अभी इसको बनाने से पहले ही जू प्रबंधन कई राज्यों से संपर्क कर रही है। ताकि एजेंसी मिल सके। इसका प्रयास लगातार जारी है। इतना ही नहीं ये भी बताया गया है कि 100 से ज्यादा प्रजातियों के नए जानवर और पक्षी भी जू में लाने की तैयारी की जा रही है।
सबसे ज्यादा पर्यटक इंदौर के ज़ू में घूमने के लिए और तरह-तरह के जानवरों और पक्षियों का दीदार करने के लिए आना आते हैं। यहां प्राकृतिक सौंदर्य के नजरें भी पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। वहीं अब जू में एक्वेरियम बनने के बाद पर्यटकों की संख्या और ज्यादा बढ़ने की संभावना है।
क्योंकि एक्वेरियम बनने के बाद यहां कई तरह के नए जानवर और पक्षी लाए जाएंगे जो इंदौर में पहली बार देखने को मिलेंगे। इससे पहले लोगों ने उन नए जानवर और पक्षी को नहीं देखा होगा।
जानें फिश टनल एक्वेरियम खासियत
खास बात ये है कि कुछ दिनों पहले ही इंदौर ज़ू में येलो कलर का एनाकोंडा लाया गया। वहीं अब येलो एनाकोंडा के बाद ग्रीन और व्हाइट एनाकोंडा और विदेशी बंदर समेत कई तरह के पक्षी भी लाए जाने वाले हैं। इतना ही नहीं 150 तरह के रंग बिरंगी चिड़ियां भी लाई जाएगी।
सबसे अच्छी बात ये है कि इंदौर जू के 3 हजार वर्गफीट एरिया में सिंगापुर दुबई, जर्मनी, स्विटजरलैंड जैसा अत्याधुनिक फिश टनल एक्वेरियम बनाने की तैयारी जोरों शोरों से की जा रही है। ज़ू घूमने आने वाले पर्यटक सबसे पहले पारदर्शी टनल से गुजरेंगे।
इस टनल में तरह तरह के पक्षी और जानवर देखने को मिलेंगे। वहीं आकर्षित मछलियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनने वाली है। इंदौर के लोगों के लिए ये पहला अनुभव होगा। क्योंकि अब तक ऐसा टनल देखने के लिए बाहर दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था लेकिन अब इंदौर में ही पर्यटक एक्वेरियम घूम सकेंगे।