ग्वालियर : लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए शहर में प्रभावी आदर्श आचार संहिता के पालन करवा रही महिला SI सोनम पाराशर के साथ एक व्यापारी द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें व्यापारी मुकेश अग्रवाल ट्रैफिक में पदस्थ सब इंस्पेक्टर (सूबेदार) सोनम पाराशर से बहस करते हुए और उनसे अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं, व्यापारी बहस के बाद भी बिना चालान कटवाए हूटर लगी अपनी गाड़ी को लेकर चले गए, अब पुलिस कोर्ट में उसका चालान भेज रही है और उसके खिलाफ शासकीय सेवक से अभद्रता करने की धाराओं में भी एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।
व्यापारी ने की महिला SI से अभद्रता
ग्वालियर पुलिस भी पूरे प्रदेश की तरह आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए चैकिंग कर रही है लेकिन कुछ रसूखदार लोग खुद कानून का पालन नहीं करते बल्कि कानून का पालन कराने वाले शासकीय सेवकों के साथ भी अभद्रता करते हैं, ग्वालियर में भी विवेकानंद चौराहे पर एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें एक रसूखदार व्यापारी महिला उप निरीक्षक (ट्रैफिक सूबेदार ) सोनम पाराशर से अभद्रता करते दिखाई दे रहे हैं।
हूटर लगी गाड़ी रोकी तो भड़क व्यापारी मुकेश अग्रवाल
दरअसल झाँसी रोड थाना क्षेत्र में शहर के एंट्री पॉइंट पर पुलिस चैकिंग लगी हुई थी, महिला सूबेदार सोनम पाराशर यहाँ अपने स्टाफ के साथ वाहनों की चैकिंग कर रही थी, इसी दौरान उन्हें एक लक्जरी गाड़ी आती दिखाई दी , गाड़ी पर हूटर लगा देखकर सूबेदार सोनम पाराशर ने गाड़ी को रोका और सवाल किया कि किस अधिकार से ये लगा है तो गाड़ी में बैठा व्यक्ति भड़क गया।
सूबेदार सोनम पाराशर ने नाम पूछा तो बोले एसपी को मेरी गाड़ी का नंबर बता दो
बाहर उतारकर उन्होंने सोनम पाराशर से कहा कि आप मेरी गाड़ी का चालान नहीं कर सकतीं, आप मेरी एसपी से बात करा दीजिये, SI ने पूछा आपका नाम क्या है ? तो बोले आप मेरी गाड़ी का नंबर बता दीजिये, मैं तो बात नहीं करूँगा आप फोन लगाकर मेरी एसपी से बात कराइए वो कहेंगे तो चालान कटवाउंगा।
बहस के दौरान कई बार व्यापारी की उंगली महिला एसआई के चेहरे तक पहुंची
महिला एस आई ने कहा कि हमारा काम है गाड़ियों की चैकिंग करना आप इस तरह से मुझे अभद्रता नहीं कर सकते, बहस के दौरान कई बार व्यापारी मुकेश अग्रवाल सोनम पाराशर के मुंह के पास तक उंगली ले जाते दिखे जिसका महिला एस आई सोनम पाराशर ने विरोध दर्ज किया उसके बाद भी व्यापारी का अभद्रता करना जारी रहा, इतना सब होने के बाद भी मुकेश अग्रवाल अपनी गाड़ी बिना चालान कटवाए वहां से निकल गए।
आला अफसरों ने घटना को लिया गंभीरता से, होगा कड़ा एक्शन
पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और इसे वायरल भी कर दिया, मामला सीनियर पुलिस अफसरों के पास तक भी पहुंच गया, आला अधिकारी इसे गंभीरता से ले रहे हैं, एडिशनल एसपी षियाज़ के एम (IPS ) का कहना है कि महिला सूबेदार ने रिपोर्ट की है, हम अब कोर्ट में संबंधित व्यक्ति का चालान भेजेंगे और उनके पास समन पहुंचेगा, उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है वाहनों की चैकिंग करना लेकिन कोई भी एक शासकीय सेवक के साथ इस तरह अभद्रता नहीं कर सकता इसके लिए कानून में धाराएँ है जिनके आधार पर पुलिस एक्शन लेगी ।