इंदौर : नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड 4 दिन बाद इंदौर आएंगे। उनकी प्रस्तावित इंदौर यात्रा को लेकर संभागायुक्त ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की बैठक बुलाकर प्रधानमंत्री के प्रोटोकॉल अनुसार तैयारी के संबंध में निर्देश दिए है।
यात्रा की तैयारियां शुरू
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ की 2 जून को प्रस्तावित इंदौर यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। तैयारियों को लेकर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। मैरियट होटल में सम्पन्न इस बैठक में आईजी राकेश गुप्ता, पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया, नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने नेपाल के प्रधानमंत्री ‘प्रचंड’ की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा की सभी तैयारियां निर्धारित प्रोटोकॉल और उनकी गरिमा के अनुरूप निर्धारित समय में पूर्ण की जाए। उन्होंने कार्यक्रमवार तैयारियों की जानकारी ली। बैठक में पुलिस अधिकारियो से सुरक्षा व्यवस्था संबंधी चर्चा भी की गई।