MP : जल्द बदलेगा मौसम, बंगाल की खाड़ी में तैयार होगा नया सिस्टम, 5 दिनों तक कई जिलों में हल्की बारिश, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान…

भोपाल :मध्य प्रदेश में मानसून पर फिलहाल ब्रेक लगा हुआ है। 15 अगस्त के बाद मौसम बदलने की संभावना है। बता दे मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश से फसलों को खतरा हो सकता है। 14 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम सक्रिय होगा। जिसके साथ थी प्रदेश में बारिश की गतिविधि में वृद्धि देखी जाएगी।

अगस्त के पहले सप्ताह में मध्यप्रदेश में कुछ हिस्से में अच्छी बारिश देखने को मिली थी। वही दूसरे सप्ताह के सूखे निकलने के साथ ही एक बार फिर से फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। फिलहाल कोई मुख्य सिस्टम सक्रिय नहीं होने की वजह से प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी ही देखने को मिल सकती है। तेज बारिश की संभावना से इनकार किया गया है।

फिलहाल कहीं भी तेज बारिश का अनुमान नहीं

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल कहीं भी तेज बारिश का अनुमान नहीं है। प्रदेश में अभी नया सिस्टम सक्रिय नहीं है। इस कारण तेज बारिश नहीं हो रही है। हालांकि बूदाबादी होती रहेगी। सिस्टम सक्रिय होने के बाद प्रदेश में एक बार फिर से तेज बारिश की शुरुआत होगी। भोपाल में बुधवार को सुबह हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई है। वहीं अशोकनगर में भी बादल छाए हुए हैं। अन्य क्षेत्रों में भी बादलों का आवागमन जारी है।

5 जिलों में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड

मानसून में 5 जिलों में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। जिनमें डिंडोरी के अलावा मंडला, सिवनी, नरसिंहपुर और जबलपुर शामिल है। ग्वालियर सतना अशोकनगर बड़वानी और खरगोन में बहुत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। हल्की बूंदाबांदी रिकॉर्ड की जा सकती है। भोपाल में बादल छाए रहेंगे। इंदौर जबलपुर ग्वालियर समेत प्रदेश के कई हिस्से में ऐसा ही मौसम बना रहे।गा तेज बारिश की संभावना से इनकार किया गया है।

अब तक मध्य प्रदेश में 9% अधिक बारिश रिकॉर्ड 

बता दे कि अब तक मध्य प्रदेश में 9% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। पूरी मध्य प्रदेश में 9% अधिक बारिश के साथ ही पश्चिमी हिस्से में 4% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में अब तक 21.80 इंच बारिश होनी चाहिए थी जबकि 22 इंच बारिश हो चुकी है। आगामी चौबीस घंटों के दौरान भोपाल में बादल छाए रहेंगे। तेज या हल्की बारिश की संभावना से इनकार किया गया है। वहीं इंदौर में मौसम साफ रहेगा। कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

ग्वालियर में बारिश होने का अनुमान नहीं

ग्वालियर में बारिश होने का अनुमान नहीं है। बादलों का आवागमन जारी रहेगा जबकि जबलपुर में भी दिन में धूप निकल सकती है। उज्जैन में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। तेज बारिश की संभावना से इनकार किया गया। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से वातावरण में नमी है।  साथ ही हवाओं का रुख भी पश्चिमी बना हुआ है। जिसके कारण लगातार नमी देखने को मिल रही है। बादल छाए हुए हैं। इस वजह से मौसम फिलहाल खुशगवार बना हुआ है।

मौसम प्रणाली

मौसम प्रणाली की बात है तो वर्तमान में मानसून द्रोणिका अपनी सामान्य स्थिति से ऊंचाई पर चल रही है। मध्य प्रदेश से बिहार होते हुए हवा के ऊपरी भाग में नया चक्रवात बांग्लादेश की तरफ आगे बढ़ गया है। वहीं प्रदेश में कोई भी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। जिसके कारण बारिश की गतिविधियों में कमी आई है। तीन-चार दिन तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बना है। वहीं धूप निकलने से तापमान में वृद्धि होगी। इसके साथ ही उमस भरी गर्मी भी देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply