भोपाल : मध्य प्रदेश के मौसम ने बहुत तेज इसे बदलाव देखने को मिल रहा है, पिछले चौबीस घंटों में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई और आने वाले 24 घंटों में भी कई जिलों में बारिश, बीजी गिरने, ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है, IMD ने कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट तो कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटों में कई जिलों ने बारिश
मप्र मौसम विभाग भोपाल ने दैनिक मौसम विवरण रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में नर्मदापुरम, रीवा, भोपाल, सागर, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन , ग्वालियर, चम्बल संभाग के जिलों में कही कहीं बारिश दर्ज की गई, प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रायसेन में दर्ज किया गया।
इन जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान जारी करते हुए नर्मदापुरम संभाग के जिले, उमरिया, कटनी , जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर और देवास जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यहाँ गरज चमक के साथ बारिश, बिजली गिरने और ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके अलावा रीवा , ग्वालियर संभाग के जिलों के अलावा अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, निवाड़ी, विदिशा, भोपाल, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, बडवानी, अलीराजपुर, धार इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, अगर मालवा, भिंड और मुरैना जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है ।