ग्वालियर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो सभी लोग कथा वाचक को बुलाने लगते हैं और चुनाव निकल जाने पर धर्म को पूरी तरह भूल जाते हैं। दरअसल, सिंधिया का इशारा कमल नाथ द्वारा छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से कराई जा रही कथा से था।
इस कथा को लेकर ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा है कि जब चुनाव आता है तो सब लोग कथा कराने लग जाते हैं, लेकिन इस वक्त इनका असली रूप भारत की जनता जान चुकी है। चुनाव आता है तो कथा वाचन के लिए सभी को बुलाते हैं और चुनाव के पहले उन्हीं लोगों पर अनेक प्रकार के प्रश्नों का प्रहार भी करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद यह लोग धर्म को पूरी तरह भूल जाते हैं।
इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के मामले में कहा है कि जो सर्वोच्च न्यायालय का निर्णय है उस पर वह कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी यही सोच और विचारधारा है कि वर्तमान में केस अभी चल रहा है और जो निर्णय सर्वोच्च न्यायालय ने लिया है। उसका पालन सब लोगों को करना है।