भोपाल : मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बाद अब नगरीय विकास एवं आवास विभाग में तीन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।

इन्हें मिली नई जिम्मेदारी
जारी आदेश के अनुसार, खजुराहो नगर पालिका के सीएमओ एकता अग्रवाल को सहायक आयुक्त के पद पर नगर निगम भोपाल में पदस्थ किया गया है। प्रभारी सीएमओ पन्ना बंसत चतुर्वेदी को खजुराहों नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं ग्वालियर नगर निगम के सहायक आयुक्त शशि कपूर गढपाले को पन्ना नगर पालिका सीएमओ की कमान सौंपी गई है।