भोपाल : ग्वालियर में दो दिवसीय राष्ट्रीय होम्योपैथिक कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे, 3 और 4 अगस्त को आयोजित कॉन्फ्रेन्स का उद्घाटन कल शनिवार 3 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस जेके माहेश्वरी करेंगे और समापन 4 अगस्त को मप्र विधानसभा के सभापति नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे।
नए शोधों की जानकारी चिकित्सकों तक पहुँचाना कॉन्फ्रेन्स का उद्देश्य
एशियन होम्योपैथिक मेडिकल लीग द्वारा आयोजित कॉन्फ्रेन्स में होम्योपैथी के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा होगी, आयोजन सचिव डॉ. राजेश गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेन्स का मुख्य उद्देश्य होम्योपैथी में किए जा रहे नए शोधों की जानकारी चिकित्सकों में आदान-प्रदान करना है।
ये प्रसिद्द चिकित्सक करेंगे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा
कॉन्फ्रेन्स में मुख्य वक्ता के रूप में मुम्बई के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. फारूक मास्टर ‘कैंसर के होम्योपैथिक इलाज’ नामक विषय पर चर्चा करेंगे। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथ, कोलकाता के पूर्व डायरेक्टर डॉ. एस. के. तिवारी ‘एंण्डोक्रायनपल डिसऑर्डर के होम्योपैथिक इलाज’ नामक विषय पर शोध-पत्र पढ़ेंगे, लखनऊ के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गिरीश गुप्ता ‘एविडेन्स बेस्ड होम्योपैथी विषय पर प्रयागराज के डॉ. एस.एम. सिंह व गुजरात के डॉ. मिहिर पारेख ‘होम्योपैथिक मियाज्मा’ नामक विषय पर चर्चा करेंगे।
करीब 400 चिकित्सकों के शामिल होने की उम्मीद
इसी तरह पंजाब के डॉ. तनवीर हुसैन व डॉ. मुखतिन्दर सिंह ‘कैंसर के होम्योपैथिक इलाज’ विषय पर चर्चा करेंगे। ग्वालियर की डॉ. सपना गुप्ता ‘एलोपिशिया एरिएटा ट्रीटेड बाय होम्योपैथी’ कॉन्फ्रेन्स में डॉ. जे.डी. दरयानी, डॉ. एस.पी.एस. बक्शी, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. आयशा अली, डॉ. सन्दीप केला, डॉ. कमल पुरी, डॉ. सौख अरोरा, डॉ. ए. के. गुप्ता, डॉ. भास्कर भट्ट, डॉ. पीयूष जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। कॉन्फ्रेन्स में भारत के 400 होम्योपैथिक डॉक्टर शिरकत करेंगे।