भोपाल : अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल एक अनोखा प्रदर्शन कर फिर चर्चा में आ गए हैं, गौमाता की मौत से दुखी और आक्रोशित विधायक जी क्षेत्रीय लोगों के साथ गाय के बछड़े के शव को लेकर ही कलेक्ट्रेट पहुंच गए और उन्होंने वहां प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गौमाता की अनदेखी के आरोप लगाये।
श्योपुर में गायों की मौत से आक्रोशित कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल इतने आक्रोशित हो गए कि वे आज अपने क्षेत्र की जनता के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गये, इस प्रदर्शन की खास बात ये रही कि जनता के साथ विधायक जी एक गाड़ी में बछड़े के शव को लेकर भी गए।
कांग्रेस विधायक और जनता ने ज्ञापन देने से पहले वहां बैठकर धरना दिया और गौमाता अमर रहे के नारे लगाये, कांग्रेस विधायक बाबू जण्डेल ने गायों की दुर्दशा के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को दोषी बताया, उन्होंने गायों की मौत पर दुखी होते हुए कहा कि इसमें हमारे देवताओं का वास है और भाजपा की सरकार इसे सड़क पर मरने के लिए छोड़ रही है।
सीएम डॉ मोहन यादव और उनकी सरकार को घेरते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि ये सरकार गायों के नाम पर राजनीति और भ्रष्टाचार कर रही है, उसने निराश्रित गौवंश के लिए कोई इंतजाम नहीं किया है, उन्होंने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार ने शहर से लेकर पंचायत स्तर तक गौशालाएं खोली थी लेकिन वह बंद पड़ी है, निराश्रित गौवंश सड़कों पर दम तोड़ रहे है, जिला प्रशासन से मांग है कि निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में भिजवाया जाए, उनके लिए चारा-पानी के तमाम इंतजाम किए जाएं, कांग्रेस विधायक ने कहा हमने इस सत्र में ये मुद्दा उठाया था यदि अभी भी स्थितियां नहीं सुधरी न तो फिर विधानसभा में इस मुद्दे को मैं उठाऊंगा।