ग्वालियर। मध्य प्रदेश को आज एक बार फिर से बड़ी सौगात मिलेगी। दरअसल ग्वालियर चंबल अंचल में आयोजित 1128 करोड़ की लागत से बने 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शाम 4:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। 5:45 बजे तक ग्वालियर में रहने के साथ 1128 करोड़ की लागत से बने 222 किलोमीटर लंबी सड़क की सौगात देंगे। इसके अलावा स्वर्णरेखा नदी पर बनने वाले एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन भी किया जाएगा।
सड़क परियोजना का लोकार्पण
- सड़क परियोजना का लोकार्पण करना है, उसमें कोलारस शिवपुरी से मुंगावली अशोकनगर तक सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। यह सड़क मेघोनाबाडा से अमरोद तक पहुंचेगी।
- इसके अलावा ग्वालियर शहर में आगरा रूप से शताब्दीपुरम मार्ग पर आरओबी का निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया जाएगा।
सड़क परियोजना का शिलान्यास
- वहीं जिन सड़क परियोजना का शिलान्यास होना है। उसमें कुरवाई मुंगावली चंदेरी खंड पर 2-लेन पेपर सोल्डर का निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाएगा।
- इसके अलावा स्वर्णरेखा नदी पर आईआईआईटीएम से महारानी लक्ष्मी बाई समाधि तक फोरलेन एलिवेटेड रोड के सड़क निर्माण के पहले फेस के कार्यक्रम का भी शिलान्यास किया जाना है।
- चीनोर करहिया एवं करहिया भीतरवार के बीच सड़क निर्माण का शिलान्यास होगा
- मिहोना बायपास, लहार बाईपास, दबोह बायपास, भांडेर बाईपास पर 2 लेन पेप्ड शोल्डर निर्माण कार्य का शिलान्यास
- डबरा पिछोर रोड से कटारे बाबा की समाधि बडेरा के बीच सड़क निर्माण का शिलान्यास
बता दें कि ग्वालियर शहर में स्वर्णरेखा नाले पर 830 करोड़ की लागत से 14 किलोमीटर एलिवेटेड रोड तैयार किए जाने हैं। इसके लिए पहले फेज में 447 करोड रुपए की लागत से लक्ष्मी बाई समाधि से आईआईआईटीएम तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा ग्वालियर मुरैना रोड पर आईआईआईटीएम के सामने एलिवेटेड रोड के भूमि पूजन समारोह कार्यक्रम में सीएम शिवराज के अलावा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
बता दे कि एलिवेटेड रोड की कुल चौड़ाई 16 मीटर होगी जबकि रानी लक्ष्मी बाई समाधि से ट्रिपल आईटीएम इसकी लंबाई 6 किलोमीटर तक होगी। डिवाइडर के अलावा दोनों और सड़क की चौड़ाई 7.25 मीटर तय की गई है। किलोमीटर की लंबाई में 6 स्थानों पर 13 सड़कें बनाई जाएंगी। रैंपनुमा सड़कों पर उतरने की आसानी रहेगी।