कार्यक्रम में पिता कमलनाथ के सामने नकुलनाथ की तबीयत बिगड़ी, आनन-फानन में ले जाया गया अस्‍पताल…

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ की रविवार रात एक कार्यक्रम के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्‍हें चक्‍कर आने की शिकायत के बाद तत्‍काल शहर के एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। कार्यक्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद थे।


दरअसल, पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ उनके बेटे सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा प्रवास पर हैं। रविवार रात दंत चिकित्सक डॉक्टर रत्नेश बग्गा के यहां परिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे, जहां अचानक नकुल नाथ की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ अन्य कांग्रेस नेता उन्हें आनंद हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां करीब दो घंटे के उपचार के बाद सांसद नकुल नाथ को डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया है। जिसके बाद वह शिकारपुर के लिए रवाना हो गए।

हर्रई में किया था मेगा रोड शो

बता दें कि सांसद नकुल नाथ रविवार को हर्रई पहुंचे थे, जहां उन्होंने करीब दो घंटे तक भारी धूप में रोड शो किया था। ऐसे में गर्म हवाओं के बीच दोपहर में उन्हें लू लग गई, जिसके कारण देर शाम उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। फिलहाल उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

Leave a Reply