भोपाल : मध्य प्रदेश में BJP की तरफ से सीएम फेस को लेकर अब तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है। इसपर पसोपेश बरकरार है और आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस सवाल पर साफ साफ कहा कि ‘कुछ चीजें पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है’ और जब तक कुछ तय नहीं होता है, वे भी इसका जवाब नहीं दे सकते हैं। बीजेपी ने आज राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी और वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होने ये बयान दिया। इसी के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि एमपी में बीजेपी 5 जनआशीर्वाद यात्रा निकालेगी।

कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा
पत्रकारों ने तब नरेंद्र तोमर से ये सवाल किया कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए किसका नाम होगा, किसका चेहरा होगा तो उन्होने इस सवाल को ये कहकर टाल दिया कि इसका फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड द्वारा तय किया जाएगा। उन्होने कहा कि पार्टी में कुछ चीजें मेरे द्वारा तय होती है, कुछ चीजें अध्यक्ष द्वारा तय की जाती है और कुछ चीजें पार्लियामेंट्री बोर्ड में सामूहिक रूप से तय होती है। जब तक कोई चीज तय नहीं होती है, मैं उसका जवाब नहीं दे सकता। हालांकि उन्होने इशारों में ये भी कहा कि ‘आपको संदेह करने की जरुरत नहीं है।’
नरेंद्र सिहं तोमर ने कहा कि बीजेपी विकास और जनकल्याण के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। उन्होने कहा कि बीजेपी चुनाव की दृष्टि से बूथ से लेकर शीर्ष तक काम करती है। 2003 से पहले मध्य प्रदेश जिस दुरावस्था में था, भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उसमें आमूलचूल परिवर्तन किया है। विकास की दृष्टि से केंद्र या राज्य की बीजेपी सरकार हो, विकास की दृष्टि से अभूतपूर्व काम किया है। एमपी में भाजपा सरकार ने सर्वांगिण विकास की सोच पर काम किया है। इसलिए आज देशभर में प्रतिस्पर्धा होती है तो मध्य प्रदेश आगे बढ़ता हुआ प्रदेश दिखाई देता है, ये यहां की जनता के लिए भी गर्व का विषय है। बिना कांग्रेस का नाम लिए उन्होने कहा कि प्रतिस्पर्धी दलों की कथनी और करनी में अंतर है। आज उनके पास कोई कार्यक्रम नहीं है, कोई मुद्दा नहीं है, कोई उपलब्धि नहीं है। राजनीति को हल्का करने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है।
जनआशीर्वाद यात्रा के समापन पर आएंगे पीएम मोदी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में हर चुनाव में भाजपा नेतृत्व जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से सरकार के जनकल्याण के कार्यों को प्रत्येक विधानसभा में जन-जन तक पहुँचाती है। इस वर्ष पाँच जनआशीर्वाद यात्राओं के माध्यम से जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी लेगी। ये यात्राएं 3 सितंबर से चित्रकूट, मंडला, खंडवा, नीमच एवं श्योपुर से निकाली जाएंगी। वीडी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने पाँच जनआशीर्वाद यात्राओं की रचना की है। यात्रा क्रमांक -1 विंध्य संभाग के चित्रकूट से 3 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह करेंगे। यात्रा क्रमांक – 2 महाकौशल के मंडला से 5 सितंबर को प्रारंभ होगी और इसका शुभारंभ भी अमित शाह ही करेंगे।
यात्रा क्रमांक – 3 इंदौर संभाग के खंडवा से 4 सितंबर से प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह द्वारा किया जाएगा। यात्रा क्रमांक- 4 उज्जैन संभाग से 4 सितंबर को प्रारंभ होगी, जिसका शुभारंभ राजनाथ सिंह करेंगे और यात्रा क्रमांक – 5 ग्वालिय-चंबल संभाग के श्योपुर से 6 सितंबर को प्रारंभ होगी जिसका शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। यह पाँचों जनआशीर्वाद यात्राएं प्रदेश में 10 हजार 643 किमी की दूरी तय करेंगी। इस दौरान 678 रथ सभाएं, 211 बड़ी सभाएं होंगी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर 25 सितंबर को इन पांचों यात्राओं का समागम भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में होगा, जिसमें 10 लाख कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे। इस कार्यकर्ता महाकुंभ को आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।