नरोत्तम बोले, “कांग्रेसियों के हिंदू विरोधी बयानों को राहुल की मौन स्वीकृति, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष को तुरंत करें बाहर”

भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। नरोत्तम ने कहा है कि कर्नाटक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली के खिलाफ कांग्रेस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। इससे यह साफ होता है कि इस तरह के मामले में राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे की मौन स्वीकृति है। तीन दिन पहले कर्नाटक के कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष ने हिंदुओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था।

एक तरफ जहां राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और दावा किया जा रहा है इसके माध्यम से पूरे देश में कांग्रेस को एक नई ताकत मिलेगी और जनता एक बार फिर उसके साथ जुड़ेगी, वहीं दूसरी और कांग्रेसी नेताओं के बयान गाहे-बगाहे पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं। तीन दिन पहले कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने हिंदू शब्द पर ही आपत्ति कर दी थी और कहा था कि इसका अर्थ बेहद गंदा है।

इसके बाद सतीश न केवल बीजेपी बल्कि कांग्रेस के नेताओं के लिए भी किरकिरी बन गए थे और खुद कर्नाटक कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने इस बयान की आलोचना की थी। अब सतीश जारकीहोली ने अपने इस बयान को लेकर माफी मांगी है और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखा है। लेकिन मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि सतीश जारकीहोली के माफी मांगने से कांग्रेस का पाप कम नहीं होगा।

पार्टी ने उनके खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। इससे यह साबित होता है कि इस मामले में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की भी मौन स्वीकृति है। यदि ऐसा नहीं है तो जारकीहोली को तत्काल पार्टी से निष्कासित कर कांग्रेस नेतृत्व को हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए।

दरअसल पहले भी सलमान खुर्शीद शिवराज पाटिल और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे नेता हिंदुओं को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं जिसे लेकर पार्टी बैकफुट पर भी आई है।

Leave a Reply