कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर नरोत्तम का तंज, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को भी लिया निशाने पर…

भोपाल : विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा कर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा दिया है, पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमल नाथ कल इस योजना की शुरुआत करेंगे, कांग्रेस में इस योजना को लेकर बहुत उत्साह है लेकिन भाजपा इस योजना पर तंज कस रही है। अपनी नियमित प्रेस ब्रीफिंग में मप्र सरकार के प्रवक्ता एवं प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा में कांग्रेस की नारी सम्मान योजना से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए तंज कसा , उन्होंने कहा – ये योजना वहीँ से शुरू होकर वहीँ रहने वाली है, एक्चुअल और वर्चुअल में बहुत अंतर होता है, शिवराज जी की योजना एक्चुअल है , 10 जून से बहनों के खातों में पैसे डालने शुरू हो जायेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जैसे किसान कर्ज माफ़ी के लिए कई रंग के फॉर्म भरे थे वैसे ही ये योजना रहने वाली है , पिछली बार जो छल और धोखा किसानों के साथ किया था वही धोखा और छल अब बहनों के साथ करने वाले हैं, यदि किसानों की तरह बहनों से भी लाल पीले फॉर्म भरवाए और धोखा मिलने पर यदि बहनें लाल पीली हो गई तो फिर ये दो अंकों पर भी कांग्रेस को नहीं आने देंगी।

आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने घोषणा की है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जायेगा , महिलाओं के खातों में हर महीने 1500 रुपये आयेंगे। कमल नाथ कल 9 मई को छिंदवाड़ा के परासिया से इस  योजना की शुरुआत  करेंगे, इसके बाद इसके लिए फॉर्म भरे जाएंगे। कांग्रेस के कार्यकर्ता जगह-जगह जाकर फॉर्म भरवाएंगे। जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तब इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बहाने संगठन पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा मेरे द्वारा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी को ‘खड़ाऊ’ अध्यक्ष कहने पर आपत्ति करने वालों को कर्नाटक चुनाव प्रचार के उन दृश्यों को जरूर देख लेना चाहिए कि किस प्रकार से मल्लिकार्जुन खड़गे मंच पर हाथ जोड़कर खड़े हैं, जबकि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी मंच पर विराजमान हैं।

दर असल कर्नाटक चुनाव प्रचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक चुनावी सभा में मंच पर मल्लिकार्जुन खड़गे हाथ जोड़कर खड़े हुए हैं, मंच पर राहुल गांधी हैं, सोनिया गांधी चलकर आ रही है और फिर राहुल गांधी सोनिया गांधी कुर्सी पर बैठ जाते हैं जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे हाथ जोड़े खड़े रहते हैं। नरोत्तम मिश्रा ने इसी वीडियो का हवाला देते हुए उनके द्वारा मल्लिकार्जुन को ‘खड़ाऊ’ अध्यक्ष कहने को जस्टिफाई किया है।

Leave a Reply