इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर में एक नेशनल लेवल की शूटिंग प्लेयर ने लाखों रुपये की धोखाधड़ी कर दी। यहां की एक अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान उसने लोगों से पहचान बनाई और उनसे लाखों रुपये लेकर फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने एसपी ऑफिस के रिटायर्ड बाबू के बेटे की शिकायत पर युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। ठगी में शामिल अन्य लोगों को भी पुलिस ने एफआईआर में शामिल किया है।
ठगी का पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने भानुप्रताप सिंह की शिकायत पर इंदौर के करोलबाग सोसाइटी में रहने वाली सपना के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक सपना वीर रायफल शूटिंग सोसायटी, अरविंदो में कोचिंग के लिए जाती थी। यहां भानु से उसकी पहचान हुई थी। सपना ने ज्वेलरी मार्केट में निवेश के नाम पर भान से दो लाख रुपये 2019 में लिए थे। उसने निवेश पर मुनाफा तो दूर, मूलधन भी नहीं लौटाया।
भानु रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है। वह उसकी बातों में आ गया क्योंकि सपना पहले ज्वैलरी की दुकान भी चलाती थी। सपना ने उसके अलावा अपने कोच, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और बिजनेसमैन को भी नहीं छोड़ा और ठगी का शिकार बनाया। पुलिस के मुताबिक सपना ने अपने कोच से भी दो लाख रुपये लिए थे। वहीं सॉफ्टवेयर इंजीनियर और शूटिंग खिलाड़ी शिवेश चौहान, बिजनेसमैन अक्षय भाटी से भी लाखों रुपये लेकर वह फरार हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक सपना शूटिंग की नेशनल खिलाड़ी है। पिछले तीन साल से वह लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। उनसे पैसे लेकर उसने अपने लिए दो फ़्लैट और कार खरीदी है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।