नक्सलवाद, साइबर अपराध…चार राज्यों के सीएम के साथ किन-किन मुद्दों पर चर्चा करेंगे अमित शाह…

भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग के लिए भोपाल पहुंच गए हैं। मध्य क्षेत्रीय परिषद की मीटिंग में चार राज्यों के सीएम भाग ले रहे हैं। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सीएम मौजूद रहेंगे। बैठक में नक्सलवाद और साइबर अपराध पर नियंत्रण को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों पर खर्च होने वाली राशि की प्रतिपूर्ति आदि विषयों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही राज्यों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाने और उससे जुड़े विषयों को निराकरण पर भी बात होगी।

दरअसल, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद एक बड़ी समस्या है। इससे निपटने के लिए विशेष रणनीति पर बात होगी। वहीं, पुलिस आधुनिकीकरण को लेकर भी चर्चा होगी। साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए सभी राज्य साथ मिलकर साझा रणनीति तैयार करेंगे। वहीं, यूपी और एमपी में केन बेतवा लिंक परियोजना पर चल रहे काम को लेकर भी चर्चा होगी। सभी राज्यों में कुछ जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी।

वहीं, बैठक में अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण, किसान-कल्याण, महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध अपराध की विवेचना, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, नक्सलवाद विषयों की रोकथाम के लिए, व्यापक विचार- विमर्श होगा, जिसका लाभ चारों राज्यों को मिलेगा।

ये हैं गृह मंत्री अमित शाह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभाकक्ष में मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ प्रान्त के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। दोपहर ढाई बजे बरखेड़ा बोंदर में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी कैंपस का भूमि-पूजन करेंगे। दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर रवींद्र भवन सभागार में मध्यप्रदेश पुलिस के आवास और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण करेंगे। शाम सवा पांच बजे विधानसभा सभागार में कुशाभाऊ ठाकरे की जन्मशती पर ‘भारत की नई शिक्षा नीति’ सेमीनार को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री शाह शाम 7.45 बजे होटल ताज में कृषि विपणन में सहकारी संस्थाओं की भूमिका विषय पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री रात्रि 9.10 बजे स्टेट हैंगर से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply