न बचाएंगे और न हम किसी को फंसाएंगे.. उमंग सिंघार केस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले…

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रिया आई है। भोपाल में पत्रकारों के सवालों पर शिवराज ने कहा कि मैं किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं करता। कानून अपना काम करता है। न हम किसी को बचाएंगे और न हम किसी को फंसाएंगे, लेकिन जो कानून है, उसी के अनुसार कार्रवाई होगी। अगर किसी ने शिकायत की है तो उसकी जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसी ने कहा कि यह सब बीजेपी कर रही है। यह मुझे आश्चर्य लगा।

हम नेता हैं तो हमारे खिलाफ कुछ नहीं हो सकता, कोई कुछ नहीं कर सकता है, ऐसा होना चाहिए क्या…? दरअसल, धार जिले के नौगांव थाना में महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंगार ने नवंबर 2021 से लेकर 18 नवंबर 2022 के बीच दुष्कर्म किया। महिला ने अपनी शिकायत में विधायक पर अप्राकृतिक कृत्य करने का भी आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री और आदिवासी विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ एफआईआर कराने वाली महिला भी कांग्रेस की पदाधिकारी बताई जा रही है।

दो नवंबर को विधायक उमंग सिंघार ने भी नौगांव थाने में लिखित शिकायत कर पत्नी के खिलाफ 10 करोड़ रुपये मांगने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। विधायक उमंग सिंघार ने भी शिकायतकर्ता महिला को अपनी पत्नी बताया है। एफआईआर के बाद सिंघार ने एक बयान जारी कर बताया है कि उन्होंने 2 नवंबर 2022 को अपनी दूसरी पत्नी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की थी।

उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल 2022 को उन्होंने महिला से विवाह किया था। विवाह करने के बाद से ही वह ब्लैकमेल करने लगी। इस पूरे मामले पर विधायक उमंग सिंघार का कहना है कि मुझे बदनाम करने और वह मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए षड्यंत्र किया जा रहा है।

पहले भी विवादों में रह चुके सिंघार
पूर्व मंत्री पर विवाद का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले सिंघार की महिला मित्र ने उनके बंगले पर ही आत्महत्या कर ली थी। तब भी मामला काफी गर्माया था।

Leave a Reply