भोपाल: राहुल गांधीकी भारत जोड़ो यात्रा 23 नवंबर को मध्यप्रदेश पहुंची थी। बुरहानपुर में राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित करते ज्योतिरागदित्य सिंधिया समर्थकों को भ्रष्ट बताया था। हालांकि उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम नहीं लिया था। अब उसी अंदाज में राहुल गांधी का नाम लिए बिना ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी पलटवार किया है। ज्योतिरादित्य ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, मध्यप्रदेश में राहुल की यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का दावा किया गया। इस मामले को बीजेपी ने आड़े हाथों लिया है। इस मामले में अब ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी एंट्री हुई है।
भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो बीजेपी नेता अमित मालवीय ने शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल की यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने का दावा किया गया है। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार करते हुए लिखा- ये कैसी भारत-जोड़ो यात्रा, जिसमे राष्ट्र विरोधी भारत-तोड़ो मानसिकता। सिंधिया के इस ट्वीट के बाद अब सियासत एक बार फिर से तेज हो गई है। तिरादित्य सिंधिया से जब हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा के बारे में पूछा गया था तब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि मध्यप्रदेश में सभी का स्वागत है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इश बयान के बाद कई कांग्रेस नेताओं ने इसे घर वापसी का संकेत बताया था। हालांकि कुछ ही घंटों में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को राष्ट्र विरोधी मानसिकता का यात्रा बताया।
बुरहानपुर में राहुल गांधी ने एक सभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिए बिना कहा था कि बीजेपी ने 20 से 25 भ्रष्ट्र विधायकों को खरीदकर मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाई थी। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके समर्थन में 22 विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद राज्य में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी।