युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अतुल मिश्रा, कांग्रेस कमेटी के जिला प्रवक्ता अनिल भारद्वाज, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अजय दुबे, व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय भूता ने बताया कि कांग्रेस के पदाधिकारी भिंड जिले के बेरोजगार युवाओं के साथ 11 मई को रवाना होंगे। भोेपाल में 12 मई को प्रदेश स्तरीय जंगी प्रदर्शन प्रदेशाध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में होगा। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेशभर में छाए भ्रष्टाचार और घोटालों की परतों को खोला जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने अब तक कई घोटाले किए हैं। जिसमें पिछले दिनों शिक्षक पात्रता परीक्षा और कांस्टेबल भर्ती व कृषि विस्तारक भर्ती परीक्षा की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जाएगी। मध्य प्रदेश कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए।सैनिक व अर्ध सैनिक बल भर्ती, चयनित शिक्षकों को भर्ती दिए जाने, कोरोना समय में नियुक्त किए जाने वाले डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को स्थाई नियुक्ति दिए जाने, एमपीपीएससी परीक्षा नियमित समय पर कराए जाने समेत अन्य मुद्दों पर प्रदेश सरकार को कांग्रेस द्वारा घेरा जाएगा।