अब ग्रेजुएशन में गीता पढ़ेंगे मध्य प्रदेश के छात्र

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिंटो हॉल) में युवा संवाद के दौरान छात्रों को संबोधित किया। सीएम चौहान ने इस दौरान कहा कि मध्य प्रदेश में छात्रों को ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर में रामायण और सेकंड ईयर में भगवत गीता पढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग इस संबंध में योजना तैयार कर रहा है। श्रीमद् भगवद् गीता का सामाजिक संदर्भ छात्रों को सब्जेक्ट में पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गीताजी अद्भुत हैं। गीताजी को आपने यदि ढंग से समझ लिया तो तनाव से मुक्त रह सकते हैं। गीता कहती है- कर्म करो, परिणाम की चिंता मत करो। उन्होंने पैरेंट्स से अपील किया कि बच्चों में नैसर्गिक प्रतिभा को निखरने दें।