अब सिर्फ 20 रुपये हर दिन लगाकर आप बन सकते हैं करोड़पति, यहाँ करें निवेश

हर किसी का सपना होता है कि वो अमीर बने. हर कोई चाहता है कि उसका बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये रहे. लेकिन, मिडिल क्लास आदमी के लिए इतनी रकम जोड़ना आसान नहीं है. इसकी वजह ये है कि सीमित आमदनी और खर्चों के चलते ज्यादा बचत नहीं हो पाती है.

कमाल का है ये SIP

अगर आप 20 साल की उम्र से हर रोज 20 रुपये बचाता है तो महीने भर ये राशि 600 रुपये हो जाएगी. यानी आप हर महीने 600 रुपये जमा कर उस राशि को म्यूचुअल फंड में SIP करें. इस निवेश को आपको 40 साल तक जारी रखना होगा. यानी 40 साल तक (480 महीने) हर महीने आपको 600 रुपये निवेश करना होगा.

इस निवेश पर आपको 15 फीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा. इस हिसाब से 40 साल के बाद आपको कुल 1.88 करोड़ रुपये मिलेगा. इस 40 साल के दौरान आपको सिर्फ 2,88,00 रुपये निवेश करना होगा. इसके बाद, 600 रुपये महीने की SIP पर अगर आपको 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 40 साल के बाद कुल 10.21 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे.