प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मध्यप्रदेश पंचायत प्रकोष्ठ के प्रादेशिक सम्मलेन आयोजित का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की वजह से ओबीसी को सही आरक्षण नहीं मिल पा रहा है, कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को कहा कि भाजपा का जो ज़मीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति है उसको कोई बोलने नहीं जाता कि तुम यहां जाओ, पर कांग्रेस के लोग इंतजार करते हैं कि कोई आए हमें बोले तभी हम जाएंगे… किसी पर आप निर्भर मत रहिए ये मत कहना कि विधायक आकर करेगा या नेता आकर करेगा, बहुत सारे नेता हैं जिन्हें मैं पूछता हूं कि पिछली बार आपके गांव का क्या रिजल्ट था, आपके वार्ड का क्या रिजल्ट था, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है, सबसे बड़ी माला लेकर आएंगे, सबसे ज्यादा ज़िंदाबाद परन्तु अपना गांव हारेंगे, अपना वार्ड हारेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 1994 में ओबीसी को 27% आरक्षण दिया, 5 बार चुनाव हुए, यदि जो परिसीमन कमलनाथ जी के समय हुआ अगर बीजेपी उसी पर चुनाव करा लेती तो आरक्षण का झगड़ा नहीं आता।