बालासोर : ओडिशा जिले के बालासोर में शुक्रवार की शाम को एक भीषण रेल हादसा हुआ है।। यहां तीन ट्रेन आपस में टकरा गई और मौके पर हाहाकार मच गया। जानकारी के मुताबिक बाहनगा बाजार में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए और शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कोरोमंडल के डिब्बे भी पलट गए। पलटे हुए डब्बे एक मालगाड़ी से टकराए जिससे मालगाड़ी भी इस हादसे की चपेट में आ गई। हादसे की भयावहता को देखते हुए अब सेना की मदद भी ली जा रही है और व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मैदान में उतर गई है।
ओडिशा ट्रेन हादसा में ये हाल
तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हुआ है जिसकी चपेट में कई लोग आ गए हैं और राहत और बचाव दल लगातार पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन करता रहा। इस हादसे में अब तक 288 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। वहीं घायलों की संख्या 900 से ज्यादा पहुंच चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों का राहत कार्य लगातार जारी है और बोगियों से एक के बाद एक शव निकाले जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन को चलते हुए 15 घंटे से ज्यादा हो गए हैं और अभी भी लोगों के बोगियों में फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है।

हादसे की भयावता को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक में 3 जून को राजकीय शोक का आदेश दिया है और इस दिन किसी भी तरह का उत्सव नहीं मनाया जाएगा। ओडिशा के राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से ये जानकारी दी गई है।

जांच के आदेश
इस दुखद हादसे ने सभी लोगों को परेशान कर दिया है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मौके पर मौजूद अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया।
मंगल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घटना स्थल का दौरा कर सकती हैं क्योंकि उन्होंने मौके से कुछ दूरी पर स्थित पश्चिम बंगाल के अधिकार में आने वाले अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में सहयोग करने के लिए तैनात कर दिया था।

क्या बोले रेल मंत्री
इस पूरी घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये बहुत बड़ी घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के साथ हमारी प्रार्थना है। जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है उनके साथ मेरी प्रार्थना है। जहां भी बेस्ट सुविधा है वहां इलाज करवाया जाएगा। एक हाई लेवल कमेटी तैयार की गई है जो मामले की जांच करेगी लेकिन फिलहाल पूरा फोकस रेस के ऊपर किया जा रहा है।
PM नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ चर्चा की है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा ओडिशा में हुई घटना से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस बारे में चर्चा की है और मौके पर राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।