ऑनलाइन फ्रॉड के मामले आजकल बढ़ते ही जा रहे है। शातिर टेक सेवी ठग बड़ी आसानी से लोगों को बेवकूफ बनाकर उनके अकाउंट खाली कर रहे है। ऐसा ही एक मामला शहर के शाहपुरा इलाके से सामने आया है, जहां सिंचाई विभाग के रिटायर्ड अधिकारी के साथ फास्टटैग के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी हुई है ।जानकारी के मुताबिक, शाहपुरा इलाके में रहने वाले एक 77 वर्षीय ओमप्रकाश चौधरी बंद पड़े फास्टैग को चालू कराना चाह रहे थे, इस दौरान उन्होंने फास्टैग को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन नंबर निकाला, उन्होंने उस नंबर पर फोन किया, लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद बाद में उनके पास एक फोन आया, जिसने फास्टैग चालू करने की बात की।