सोनेलाल पटेल की मौत की CBI जांच को लेकर धरने पर बैंठी पल्लवी पटेल…

हजरतगंज : अपना दल ‘कमेरावादी’ के संस्थापक सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि पर कृष्णा और पल्लवी पटेल हजरतगंज में अंबेडकर प्रतिमा पर धरने पर बैठ गई। एमएलए पल्लवी पटेल की मांग है कि उनके पिता की मौत की सीबीआई जांच हो।

अपना दल कमेरावादी ने सोनेलाल पटेल की पुण्यतिथि के मौके पर हजरगंज स्थित भीमवार अंबेडकर की मूर्ति पर धरना दिया। इस मौके पर सिराधू विधायक पल्लवी पटेल और माता कृष्णा पटेल मौजूद रहीं। सोनेलाल पटेल की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए एमएलए पल्लवी पटेल ने कहा कि डॉक्टर साहब ने सामाजिक न्याय की लड़ाई के मिशन में अपने प्राणों की आहूति दे दी। लेकिन सरकार उनकी हत्या की न्यायिक जांच कराने में असमर्थता दिखा रही है। ये सवाल इस प्रदेश के लाखों कार्यकर्ता कर रहे हैं और सरकार को इसका जवाब देना होगा। 

मौके पर मौजूद रहे सैकड़ों समर्थन

सपा विधायक पल्लवी पटेल जीपीओ के पास धरना दिया। फिर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष पहुंच गई और धरने पर बैठ गईं। इस दौरान उनके साथ सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे। पल्लवी पटेल ने धरना से संबंधित एक ट्वीट करते हुए लिखा कि डॉक्टर पटेल की हत्या की सीबीआई जांच के लिए संघर्ष जारी रहेगा। 

Leave a Reply