बिग बॉस के घर में अपने बबली अंदाज, मासूमियत और क्यूटनेस से लोगों के दिलों को जीतने वाली शहनाज गिल का करियर इन दिनों बुलंदियों पर है. देखा जाए तो बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस से ज्यादा शहनाज गिल पॉपुलर हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब रहते हैं. शहनाज की पॉपुलैरिटी बिग बॉस के बाद एक अलग ही लेवल पर पहुंच चुकी है. यही वजह है कि फैंस भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. अब हाल ही में सोशल मीडिया पर शहनाज की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी मासूमियत पर फिदा होते हुए नजर आ रहे हैं.वायरल हो रही वीडियो में शहनाज गिल को एयरपोर्ट पर देख सकते हैं. एयरपोर्ट लुक में शहनाज बहुत ही ज्यादा प्यारी और स्टनिंग लग रही हैं. ब्लू डेनिम जींस और व्हाइट फुल स्लीव्स शर्ट को एक्ट्रेस ने बड़े ही ग्रेस के संग कैरी किया है. वहीं लाइट वेवी हेयर ने शहनाज के लुक में चार चांद लगा दिया है. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि पैपराजी उनसे पूछते हैं कि ‘कैसे हो आप’, जिसके जवाब में शहनाज कहती हैं ‘ठीक’. पैपराजी इसके बाद फिर से कहते हैं- ‘मतलब ठीक हो रहे हो न धीरे-धीरे आप’ फिर शहनाज कहती हैं, “मैं बिल्कुल ठीक हूं”